शहीद की प्रतिमा स्थापित करने के लिये धनराशि जारी
पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीन शर्मा
मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा एवं शहरी विकास, आशीष बुटेल ने बताया कि शहीद संजय कुमार की प्रतिमा स्थापित करने के लिये बनाये जाने वाले पेडेस्टल के लिये साढ़े 8 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गयी है।आशीष ने कहा कि देवभूमि, हिमाचल प्रदेश वीरों की भूमि है। प्रदेश के असंख्य रणबांकुरों ने मातृ भूमि की रक्षा के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और शहीदों का सम्मान सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में है।
उन्होंने शहीद संजय कुमार की प्रतिमा स्थापित करने के लिये पेडेस्टल निर्माण के लिये 8,29,200 की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का विशेष रूप में आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से प्राकलन के अनुरूप धनराशि जारी कर दी गयी है।
सीपीएस ने कहा कि शहीद संजय कुमार के पैतृक निवास चच्चियाँ (नगरी) में शहीद की प्रतिमा स्थापित करने की मांग काफी समय से लंबित थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभिलंब शहीद संजय कुमार की प्रतिमा स्थापित करने के लिये आदेश जारी कर दिये हैं।
0 Comments