एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के आगे झुकी सरकार
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की ओर से बैठक के लिए समय देने के बाद एचआरटीसी चालक यूनियन ने हड़ताल टाल दी है।बता दें कि अब रात्रि बस सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी। 18 मई को सुबह 11:30 बजे सचिवालय में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार चालक यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। इससे पहले एचआरटीसी चालक यूनियन ने अग्रिम रात्रि भत्ता न देने पर रात्रि सेवाओं के बहिष्कार का एलान किया था !
वहीं एचआरटीसी ड्राईवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने ओवरटाइम,ओर रात्रि भत्ते के मसले पर 18 मई को सचिवालय में बैठक बुलाई है।उन्होंने कहा कि सरकार को समय पर निर्णय लेना चाहिए था।सरकार ने बैठक बुलाई है लेकिन सरकार और प्रबंधन ने देरी से बैठक का निर्णय लिया।उन्होंने कहा कि सुबह बसे ना चलने से कई रूट्स भी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि अगर 18 मई को हमारी मांगे पूरी नही हुई तो कड़ा आन्दोलन किया जाएगा !
0 Comments