धणों के साथ पहाड़ की ओर लौटता एक गद्दी
जोगिंदर नगर जतिन लटावा
कांगड़ा चंबा जिलों के गद्दी समुदाय के लोगों का पुरातन समय से ही भेड़ व बकरी पालन प्रमुख व्यवसाय रहा है। भले ही बदलते वक्त के साथ इस समुदाय के लोगों में भी काफी बदलाव हुआ है।
लेकिन अभी भी गद्दी समुदाय में ऐसे लोग मौजूद हैं, जिन्होंने भेड़ व बकरी पालन को अपनी आजीविका का प्रमुख साधन बना रखा है।गद्दी समुदाय के यह लोग अपने धणों के साथ सर्दियों में हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों की ओर रुख करते हैं तो वहीं गर्मियां आते ही ये पुन: पहाड़ों की ओर लौट आते हैं। इस तरह पूरा वर्ष भर ये लोग अपने धणों के साथ भ्रमण करते रहते हैं।
0 Comments