लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा की बागवानो और किसानो को दी जाएगी पूरी सहूलियत
शिमला, रिपोर्ट नीरज डोगरा
बाग़वानो के साथ समय समय पर उनकी समस्याओ के बारे मे बातचीत की जा रही हे और अधिकारिओ को भी बाग़वानो की समस्याओ को हल करने और सड़को की उचित देख रेख करने के निर्देश दिए गई हे!
बाग़वानो और किसानो के हितो का विशेष ध्यान रखा जाएगा और इसके लिए इससे सम्बंधित सभी विभागों का एक जॉइंट एक्शन प्लान आने वाले समय मे त्यार किया जाएगा!
प्रदेश मे नई खेल नीति को त्यार करने के लिए आने वाले समय मे प्रदेश मे जितने भी खेल संघ हे उन सबके साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा और उनसे खेल नीति के बारे मे सुझाव लिए जाएंगे!
सितम्बर अक्टूबर मे प्रदेश मे सरकार द्वारा रूरल औलाम्पीयाड खेलो के एक महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा जिसमे करीब बीस हजार पुरुष और बीस हजार महिलाए अंडर 28 भाग लेगी और इसमें क्रिकेट को छोड़कर बाकी सभी खेलो को करवाया जाएगा ताकि प्रदेश के युवा नशो से दूर रह कर खेलो के प्रति आकर्षित हों!
सत्ता मे आने का मेरा उदेश्य सिर्फ और सिर्फ लोगों की सेवा करना हे और मे हमेशा लोगों की सेवा करता रहूँगा चाहे सत्ता मे रहू या विपक्ष मे!
0 Comments