Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एमडी एचआरटीसी कार्यालय पंहुचा शोधी स्कूल के अभिवावक

 स्कूली बच्चों के लिए बस चलाने की मांग को लेकर एम.डी. एचआरटीसी से मिला अभिभावकों का प्रतिनिधि मंडल

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

शिमला के साथ लगती पंचायतों के स्कूली बच्चों के लिए स्कूल टाइम में बस की मांग को लेकर अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल एम.डी  एचआरटीसी.  संदीप कुमार से मिला।अभिभावकों ने  एचआरटीसी प्रबंधक से स्कूल के बच्चो के लिए शोघी से वाकनाघाट तक बस सुविधा प्रदान करने की मांग की है।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक से मिलने पंहुचे अभिभावकों का कहना है कि वाकनाघाट से शोघी स्कूल में 60 से 70 के करीब स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं लेकिन जब स्कूल से छुट्टी होती है तो उस समय उन्हें अपने घर पहुंचने के लिए एचआरटीसी की कोई भी बस की सुविधा नहीं है।

यही नही जब बच्चे घर पंहुचने के लिए निजी  बस में चढ़ने के प्रयास करते हैं तो या उनके साथ बदसूलकी की जाती है या फिर उन्हें बस से उतार दिया जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए अभिभावकों ने एचआरटीसी प्रबंध निदेशक से शोघी से वाकनाघाट तक बस सेवा प्रदान करने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि प्रबंध निदेशक ने उन्हें समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है।



Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक