Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार के एनपीए बंद करने के फैसले के खिलाफ लामबद्ध हुए चिकित्सक

                                                            सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

प्रदेश की वित्तिय स्थिति कमजोर होने के कारण सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है इसके चलते सरकार ने चिकित्सकों के लिए  एनपीए (नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस)  की सुविधा बंद बंद कर दी है। राज्य सरकार ने नए भर्ती होने वाले एलोपैथी, डेंटल, आयुष और वेटरनरी डॉक्टर्स का एनपीए बंद कर दिया है। 

इस बाबत प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।सरकार के एनपीए बन्द करने के निर्णय का आईजीएमसी सीसीएससीए ने विरोध किया है।आज सरकार के एनपीए  बन्द करने के निर्णय को लेकर आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इस निर्णय का विरोध किया गया।


आईजीएमसी सीएससीए अध्यक्ष शिखिन सोनी ने कहा कि सरकार ने जो एनपीए बन्द किया है सीएससीए इस निर्णय का  विरोध करती है।सरकार का यह निर्णय चिकित्सकों के हिट में नही है । यह निर्णय चिकितकों का मनोबल तोड़ने वाला है।उन्होंने कहा कि इस निर्णय को लेकर अन्य मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों से भी बात की गई और सभी ने इसका विरोध किया है।उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इन निर्णय को वापिस ले अन्यथा आने वाले समय मे सभी  लामबद्ध होकर इस निर्णय का विरोध करेंगे।


Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस