Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मैदान में ऐसे लगे चौके छक्के कि बागी के बागवान बन गए करोड़पति

 राजपाल ने सोचा भी नही था जो सपनो की टीम उन्होंने बनाई है वह उन्हें अगली सुबह करोड़पति बना देगी

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

सपने तो सब देखते है परंतु किस्मत किसकी चमकती है यह समय के गर्भ छुपा रहता है और वक्त आने पर पता चलता है ।कुछ ऐसे ही सपने बागी के बागवान राजपाल खोलटा ने देखे और बना डाली सपनो की टीम। राजपाल ने सोचा भी नही था जो सपनो की टीम उन्होंने बनाई है वह उन्हें अगली सुबह करोड़पति बना देगी । राजपाल खोलटा ने ड्रीम 11 पर बुधवार रात्रि को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मध्य खेले गए मैच में ऐसे टीम बनाई जिसने उनकी किस्मत बदल डाली और रातों रात करोड़ पति बन गए। 

राजपाल खोलटा ने कहा कि वह बागी के रहने वाले है ।बागवानी उनका मुख्य पेशा है।उन्होंने कभी सोचा भी नही था कि वह कभी करोड़पति बन जाएंगे।उन्होंने कहा वह केवल शौक के तौर पर टीम बनाते थे क्योंकि उन्हें क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था।आजकल वह शिमला आये हुए थे किसी काम के चलते तो यहां थोड़ा खाली वक्त मिल जाता था उस समय वह टीम बना लेते थे।कल भी उन्होंने टीम बनाई लेकिन पूरा मैच नही देख पाए।उन्हें किसी दोस्त का फोन आया कि ड्रीम 11 पर वह 2करोड़ रुपया जीत गए है।उन्होंने कहा कि पहले उन्हें विश्वास नही हुआ।फिर जब उन्होंने देखा कि उनका सपना सच हो गया है तो खुशी का ठिकाना नही रहा।उन्होंने कहा कि कल उन्होंने 8 टीम बनाई थी।जिसमे से एक सपनो की टीम पहले स्थान पर रही।उन्होंने कहा कि ड्रीम 11 ने उनके सपने तो पूरे किए परन्तु वह युवाओं को कहना चाहते है कि इसके आदि न बने क्योंकि किस्मत कब किसकी चमकेगी यह कोई कह नही सकता।इस तरह के खेलों को केवल शौक के तौर पर खेलें आदत न बनाएं। 


वही राजपाल खोलटा की धर्मपत्नी किरण खोलटा ने कहा कि उन्हें विश्वास नही हो रहा कि उनके पति ने इस गेम में पहला स्थान हासिल करते हुए 2 करोड़ रुपया जीता है।वह बहुत खुश हैं।उन्होंने कहा कि उनके पति खाली वक्त में टीम बनाते थे क्या पता था कि यह जो रात को टीम बनाई है वह सुबह उनको करोड़पति बना देगी।उन्होंने कहा कि आती सो गए थे वह बच्चे को सुला रही थी उन्हें किसी का फोन आया कि उनके पति 2करोड़ रुपया जीत गए है।उन्होंने अपने पति को बताया तो पति विश्वास नही कर रहे थे ।जब देखा तो खुशी के मारे पूरी रात सो नही सके सबके बधाई संदेश आ रहे हैं।वहीं राजपाल की बहन सीता रौहटा ने कहा कि जब उन्हें पता चला तो उनकी आंखों से आसूं छलक पड़े और वह खबर मिलते ही अपने भाई से मिलने आ गयी। उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए वह बहुत खुश हैं।



Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका