विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा ने लपियाणा में लगाया निशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर
धर्मशाला,रिपोर्ट मोनिका शर्मा
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लपियाणा में एकदिवसीय निशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। लपियाणा के वन विश्राम गृह में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल इस मौके विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके जिलाधीश एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों से रेडक्रॉस गतिविधियों के लिए दिल खोलकर दान देने की अपील की । उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने विभिन्न जरूरत मन्द लोगों की आर्थिक सहायता है। ऐसे शिविरों में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। जिला में हर उपमंडल में रेडक्रॉस सोसायटी खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं । जिला के 50 स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चों को रेडक्रॉस से जोड़ा गया है ।एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों और जनता का स्वागत करते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी कांगड़ा की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी ।डॉ वन्दना भारद्वाज ने नशामुक्त हिमाचल बनाने को लेकर अपने व्याख्यान से लोगों को जागरूक किया। वहीं, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग धर्मशाला के कलाकारों तथा सीडीपीओ रैत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गीत संगीत के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाया। रावमापा हारचक्कियां के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर औषधीय पादप बोर्ड की टीम ने औषधीय खेती के बारे में भी लोगों को जागरूक किया ।
इस शिविर में रक्तदान, चिकित्सा जांच, आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा जांच, महिला रोग जांच, दिव्यांग शिविर, दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सहायक उपकरणों का वितरण तथा निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के सहयोग से मेडिकल दिव्यांगता जांच कैंप का आयोजन भी किया गया। पंजीकृत दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए गए। शिविर में लोगों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य, आयुष, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आरसेटी, उद्योग इत्यादि विभागों ने अपने विभाग से सम्बंधित तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने अपनी-अपनी गतिविधियों के स्टॉल लगाए।
इस दौरान शिविर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 230 और आयुष विभाग द्वारा 160 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। मेडिकल दिव्यांगता बोर्ड ने 83 लोगों की जांच की। इसके अलावा 50 लाभार्थियों को स्वच्छता किट, 15 को कंबल, 15 को मच्छरदानी, 15 को रसोई बर्तन सेट, 19 लोगों को दिव्यांगता सहायक उपकरण इनमें 6 को व्हील चेयर, 2 को श्रवण यंत्र, 2 वॉकिंग स्टिक तथा 1-1 सीपी चेयर व रोलेटर एवं अन्य सहायक उपकरण भेंट किए गए।
0 Comments