हिमाचल में पर्यटन स्थल कुल्लू मनाली में पर्यटन सीजन में पार्किंग की परेशानी होगी दूर
मनाली,ब्यूरो रिपोर्ट
कुल्लू मनाली की बात करे तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। क्यों की यह पर्यटक स्थल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब भी हम मानशिक या शारीरिक तनाब से गुजर रहे होते है तो हम चाहते है की किसी ऐसी जगह पर जाया जाए जहा जा कर कुछ समय के लिए सुकून मिले। और जहा तक हम जानते है पहाड़ो से ज्यादा सुकून तो शायद ही कहि होगा।
इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार मनाली में पर्यटन स्थल में हर बार ट्रैफिक जाम होता था। पार्किंग की बहुत ज्यादा समस्या होती थी। लेकिन इस बार मनाली में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। क्यों की इस बार पर्यटन विभाग और वन विभाग मिलकर पार्किंग का निर्माण करने जा रहे है। जिससे काफी हद तक पर्यटकों को राहत की साँस मिलेगी। पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से कोठी और ओल्ड मनाली में पार्किंग का निर्माण कर रहे है।
जिसमे पर्यटन विभाग की और से 2 करोड़ 50 लाख रूपए दिए जाएंगे। इन दोनों पार्किंग में 400 से ज्यादा वाहन पार्क हो पाएंगे। जिला कुल्लू में बीते कुछ सालो से पर्यटकों का आने का सिलसिला काफी बढ़ गया है। और अधिकतर पर्यटक अपने ही वाहन में आते है। जिसके लिए एक अछि पार्किंग होना अनिवार्य है।
0 Comments