Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में रोजगार नौकरी के अवसर जल्द करें आवेदन

शिमला, रिपोर्ट 
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी  विभाग/ क्षेत्र में रोजगार/ नौकरी का मौका मिलने जा रहा है.              एचपीयूएसएससए  ने  एमओयू/ अथॉरिटी लेटर के तहत (इरिगेशन एंड पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट) जल शक्ति विभाग में (9) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2023 निर्धारित की है. (एचपीयूएसएससए) हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन एनजीओ  का गवर्नमेंट कांट्रेक्टर के साथ जल शक्ति विभाग बिलासपुर में विभिन्न पदों को भरने के लिए  टेंडर/ अथॉरिटी लेटर/ एमओयू साइन हुआ है. यह सभी पद आउटसोर्स आधार पर ही भरे जाने हैं. इसमें पंप ऑपरेटर के (5) पद, शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक , आईटीआई डिप्लोमा पंप ऑपरेटर या इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा आईटीआई होना अनिवार्य किया गया है. हेल्पर /बेलदार के (4) पद शैक्षणिक योग्यता मिडिल पास होना अनिवार्य किया गया है। 
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. यह सभी पद 1 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें प्रतिवर्ष रिन्यूएबल किया जाएगा। 

उम्मीदवार यहां करें आवेदन
इन पदों के लिए केवल पुरुष इच्छुक उम्मीदवार  आवेदन करने के लिए   पदनाम लिखकर,  "A4" साइज पेज में साधारण एप्लीकेशन लिखकर सेवा में,  मैनेजिंग डायरेक्टर, हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन शिमला, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रोजगार कार्यालय कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, प्रधान चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, एनजीओ के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर निर्धारित तिथि 16/05/2023 शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन  भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन पर कोई गौर नहीं किया जाएगा.  एनजीओ द्वारा उम्मीदवार की एजुकेशन की  परसेंटेज मेरिट के आधार पर ही (20) उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा . यहां स्पष्ट बता दें, कि यह सभी पद      एचपीयूएसएसए के माध्यम से ही भरे जाने हैं. इन सभी पदों की इंटरव्यू 18/05/2023 को जल शक्ति विभाग  के कार्यालय में  ही  ली जाएगी.  उम्मीदवारों का फाइनल चयन गवर्नमेंट कांट्रेक्टर द्वारा ही किया जाएगा .  शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एनजीओ 17/05/2023 को  इंटरव्यू का स्थान/ समय संबंधित पूरी जानकारी उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध करवा दी जाएगी. पंप ऑपरेटर का मासिक वेतनमान 8,000/- रुपए एवं हेल्पर/ बेलदार का मासिक वेतनमान ₹7,000/- रुपए अधिमान दिया जाएगा, एवं अन्य राज्य सरकार की सुविधाएं भी मिलेगी. ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न सरकारी क्षेत्रों ,औद्योगिक क्षेत्रों, मल्टीनेशनल कंपनियों में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाश करती आ रही है. सभी चुने गए उम्मीदवारों को 20 मई 2023, 22 मई 2023 को जॉइनिंग दी जाएगी.  सभी चुने गए उम्मीदवारों का फाइनल परिणाम एनजीओ की अधिकारीक/ ऑफिशियल वेबसाइट  www.hpussa.in पर दिनांक  25/05/2023 को शाम 5:00 बजे देखा जा सकता है . एनजीओ चुने गए उम्मीदवारों का रिकॉर्ड   गवर्नमेंट कांट्रेक्टर से  लेकर मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रखेगी. सभी चयनित /चुने गए उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश ही रहेगा.  इन पदों के लिए सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क 1070 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल होगा .जॉइनिंग शुल्क जॉइनिंग के बाद देय करना होगा . इंटरव्यू में आने व जाने का कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. इंटरव्यू प्रक्रिया में कोविड-19 के  विशेष नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया  है.  उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

350 पदों के लिए चालकों की भर्ती शुरू एचआरटीसी में