Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य मंत्री के साथ डॉक्टरों की वार्ता रही विफल

                                        एनपीए को लेकर अधिसूचना जारी न होने तक विरोध रहेगा जारी

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में मुश्किलें बढ़ने वाली है डॉक्टर एनपीए बन्द करने के खिलाफ सोमवार से पेन डाउन स्ट्राइक पर जा रहे है। हालांकि शनिवार को सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री डा धनीराम शांडिल ने चिकित्सक संघ के साथ बैठक की। करीब 2 घंटे चली वार्ता विफल रही । बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया लेकिन डॉक्टरों ने एमपी को लेकर जारी अधिसूचना को जब तक वापस नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा एनपीए मामला सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने रखेंगे, डॉक्टर एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि सोमवार से डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे और इस दौरान कोई भी काम नहीं करेंगे हालांकि एमरजेंसी सेवाएं जारी रखने की डॉक्टर ने बात कही है।एचएमओए के महासचिव विकास ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता हुई उन्होंने कहा कि अधिसूचना निकली है उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी इस को जल्द ही ठीक किया जाएगा पढ़ाई करना करने का आग्रह किया है लेकिन जब तक अधिसूचना को वापस नहीं लिया जाता विरोध जारी रहेगा सोमवार से 11:00 तक रहेगी इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मामला उठाने की बात कही है ।


वहीं स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि डॉक्टर के साथ आज बैठक की गई उनकी समस्याओं को सुना गया है सेवा में कोई वादा नहीं आएंगी जो पुराने डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं उन पर यह एनपीए को लेकर शर्त लागू नहीं होगी जो भविष्य में डॉक्टर भर्ती होंगे उन्हें एनपीए नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपने काम पर ध्यान दें मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाए जएगा और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। 



Post a Comment

0 Comments

पहली बार हिमाचल में पहाड़ी गाय ‘गौरी’ की भी होगी पशुगणना