Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोक निर्माण विभाग जवाली के कार्यालय के बाहर कोलतार डालने पर खड़े हुए सवाल

                                    उक्त मार्ग का यह हिस्सा पिछले करीबन छह माह से काफी खस्ताहालत 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

उपमंडल जवाली के अधीन राजा का तालाब-लब-कैहरियां मार्ग पर लोक निर्माण विभाग जवाली के कार्यालय के बाहर कोलतार डालने का कार्य सवालों में घिर गया है। ठेकेदार द्वारा मिट्टी पर ही कोलतार डाल दी गई जिससे कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग जाता है। 

उक्त मार्ग का यह हिस्सा पिछले करीबन छह माह से काफी खस्ताहालत था जिस पर गड्ढे ही गड्ढे पड़ चुके थे तथा इसको दुरुस्त नहीं किया जा रहा था। अब ठेकेदार ने इस पर कोलतार डालने का कार्य शुरू किया तो वाहन चालकों ने राहत की सांस ली लेकिन बिना साफ-सफाई किए मिट्टी पर ही कोलतार डाल देने से विभागीय कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गए। इस कार्य को लेकर लोगों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर रोष जताया।

बुद्धिजीवियों ने कहा कि इस कार्य की देखरेख के लिए कोई भी विभागीय कर्मी नहीं दिखा। बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार से मांग की है कि इसकी जांच करवाई जाए। 


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका