नगर परिषद का कार्यालय भी इसी सचिवालय मे चल रहा है
जोगिंदर नगर ,रिपोर्ट जतिन लटावा
मिनी सचिवालय जोगिंदर नगर मे स्वछता के दावे हो रहे है यहाँ पर 1 साल से गंदगी खुले मे बह रही हैं और दुर्गंध से न केवल आम जनता बल्कि सचिवालय के कर्मचारि भी शामिल है।
सचिवालय की पहली मंजिल मे पाइपलाइन से हो रहे दूषित पानी के रिसाब से सचिवालय के फर्श को भी नुकसान हो रहा है। दीवारों से प्लास्टर भी उखड़ने लगा है। सचिवालय मे एसडीएम कार्यालय व विभिन्न शाखाओ के अधिकारी व कर्मचारि सेवारत है जो खुले मे बह रही गंदगी से परेशानी झेल रहे है।
नगर परिषद का कार्यालय भी इसी सचिवालय मे चल रहा है। जो स्वछता को लेकर शहरी क्षेत्र में अभियान चल रहा है। लेकिन उनके नाक तले फैली गंदगी को लेकर चुपी सध लगी है। 16 करोड़ की बहुमंजिला इमारत मे रोजाना अपने कामकाज करवाने के लिए सेकण्डों लोग भी पहुँच रहे हैं। जो गंदगी की देखरेख हैरान है।लेकिन सबन्धित विभाग इस समस्या के समाधान को लेकर गंभीर हैं ही नही हैं।
0 Comments