Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कृषि विक्रय केंद्रों में उपलब्ध है धान, मक्की, चरी, बाजरा व सब्जियों इत्यादि के बीज

 किसानों के लिए आजकल कृषि विभाग के विक्रय केंद्रों में खरीफ मौसम आधारित फसलों के बीज उपलब्ध हैं

जोगिन्दरनगर,रिपोर्ट जतिन लटावा 

 किसानों के लिए आजकल कृषि विभाग के विक्रय केंद्रों में खरीफ मौसम आधारित फसलों के बीज उपलब्ध हैं। जिनमें मुख्यत: धान, मक्की, चरी, बाजरा तथा विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीज शामिल हैं।

इस बारे जानकारी देते हुए विषयवाद विशेषज्ञ (कृषि) पधर पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया कि किसानों के लिए सस्ती दरों पर विभिन्न कृषि विक्रय केंद्रों में खरीफ मौसम आधारित फसलों के बीज उपलब्ध हैं। उन्होने बताया कि द्रंग कृषि खंड के लिए 400 क्विंटल हाइब्रिड मक्की, 14 क्विंटल हाइब्रिड धान, 20 क्विंटल हाइईल्ड धान, लगभग 180 क्विंटल चरी तथा लगभग 80 क्विंटल बाजरा का बीज उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त सब्जियों में भिंडी, घिया, करेला, टमाटर, बैंगन इत्यादि के बीज भी उपलब्ध हैं।

उन्होने बताया कि द्रंग ब्लॉक के अंतर्गत कृषि विक्रय केंद्र पधर, पाली, जोगिन्दर नगर तथा टिकन में खरीफ मौसम आधारित फसलों के बीज सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। इन विक्रय केंद्रों में किसी भी कार्य दिवस पर किसान इन बीजों को प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध