Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुर्गी पालन से चार लाख सालाना कमा रहे पधर के चमाह गांव के नागेंद्र

                                 कोविड-19 के दौर में कंपनी बंद हो जाने से  चली गई थी नौकरी

पधर,रिपोर्ट संगीता मंडयाल 

प्रदेश सरकार की हिम कुक्कुट पालन योजना पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत डलाह के चमाह गांव निवासी नागेंद्र कुमार के लिए वरदान साबित हुई है। नागेंद्र मुर्गी पालन से चार लाख रुपये सालाना आय अर्जित कर रहे हैं। 

लाभार्थी युवक का कहना है कि बाहरवीं की पढ़ाई करने के उपरांत बद्दी में एक निजी कंपनी में जॉब करते थे। कोविड-19 के चलते कंपनी बंद हो जाने से नागेंद्र बेरोजगार हो गए। युवक ने इस दौरान पशु पालन विभाग की हिम कुक्कुट पालन योजना के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद युवक ने पशुपालन विभाग के सौजन्य से चौंतड़ा में कुक्कुट पालन का प्रशिक्षण लिया। पशु पालन विभाग द्वारा कुक्कुट शैड के लिए एक लाख चौतालिश हजार रुपये की राशि अनुदान पर स्वीकृत की गई। वहीं तीन चरणों मे नब्बे हजार रुपये की राशि के तीन हजार चूजे और बीस क्विंटल (आहार) फीड उपलब्ध करवाई गई।

अब नागेंद्र का मुर्गी पालन का अच्छा खासा व्यवसाय चल रहा है। उनका कहना है कि सालाना चार लाख तक आय इस व्यवसाय से अर्जित हो रही है। अब नागेंद्र प्रदेश सरकार की इस कल्याणकारी योजना से अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं। 

युवक ने गवाली गांव के ज्ञान चंद को इस स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। ज्ञान चंद ने भी विभागीय प्रशिक्षण लेने उपरांत यह स्वरोजगार शुरू किया। जिससे ज्ञान चंद को सालाना दो लाख की कमाई हो रही है।उपमंडलीय वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने कहा कि कुक्कुट पालन योजना बेरोजगार युवाओं के लिए मददगार साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि किसान बागवान भी खेती-बाड़ी के साथ-साथ मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू कर अच्छी खासी आय अर्जित कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक