Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओ ने कृषि और कागज के कचरे से बनाये उपयोगी रसायन

                             आईटीआई मंडी के शोधकर्ताओ ने एक अद्बुध खोज की 

मंडी,रिपोर्ट संगीता मंडयाल 

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओ ने कृषि और कागज के कचरे से उपयोगी रसायन बनाये जो काफी उपयोग में आएंगे। 

आईआईटी मंडी ने हमेशा की तरह इस बार फिर अपने रिसर्च क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए बहुत ही उपयोगी रसायनों की विधि को खोज निकाला है।आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने कृषि से बचे कचरे और कागज के कचरे से कई उपयोगी रसायनों का निर्माण किया है। खेती के अपशिष्ट और कागज के कचरे में सेल्यूलोज नामक केमिकल होता है। 

आईआईटी के इस शोध का विवरण जर्नल बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी रिपोर्ट्स में प्रकाशित किया गया है, जिसको स्कूल ऑफ बायोसाइंसेस एंड बायोइंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्याम कुमार मसाकापल्ली, डॉ. स्वाति शर्मा और उनके शोधार्थियों में शामिल चंद्रकांत जोशी, महेश कुमार, ज्योतिका ठाकुर, यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ, यूनाइटेड किंगडम से मार्टिन बेनेट, डेविड जे लीक और केआईटी जर्मनी से नी मैकिनॉन के सहयोग से तैयार किया गया है। 


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक