Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुलबगढ़ से बैजनाथ जा रही बस बडूही में बेकाबू हो कर पेड़ से टकराती हुई घर में जा घुसी

 कुल्लू,रिपोर्ट ओम प्रकाश 

आज सुबह 3.40 मिनट पर बुलबगढ़ से बैजनाथ जा रही बस  बडूही में बेकाबू हो कर पेड़ से टकराती हुई घर में जा घुसी घर के 2 सदस्यों समेत 7 सवारियां घायल है और 2 सवारी की मौत हो गई। मृतक के रुप मैं बस का कंडक्टर बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर की कारवाई शुरू घायलों के उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया है। 




Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी