एप डाउनलोड करवा कर शातिर कर रहे लोगो से ठगी
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
शहर में इन दिनाें कुछ शातिरलाेगाें से एप डाउनलाेड करवाकर पैसे तीन गुणा करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। हाल ही में एमजेयू नाम के एप लाेगाें से डाउनलाेड करवाया गया, इसमें सैंकड़ाें लाेगाें ने लाखाें रुपए इन्वेस्ट किए, अब उक्त एप बंद कर दिया गया है। इससे सैंकड़ाें लाेगाें के पैसे डूबे हैं। इस बारे में कुछ लाेगाें ने पुलिस काे भी जिला के अलग अलग थानाें में शिकायत दी है।
साइबर थाना शिमला के एएसपी भूपेंद्र नेगी का कहना है कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। ये सब खेल झारखंड और वेस्ट बंगाल से चल रहा है। ऐसे में जागरूक रहने की जरूरत है। शातिर इमोशनली और लोक लुभावने ऑफर देकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। ऑनलाइन ठगी के ज्यादातर मामले उपभोक्ताओं की लापरवाही की वजह से ही सामने आते हैं साइबर जानकारों की सख्त हिदायत है कि बिना सोचे-समझे न तो अपने मोबाइल फोन में कोई ऐप डाउनलोड करें और न ही अपना ओटीपी किसी के साथ साझा करें। उनका कहना है कि बिना ओटीपी साझा किए अकाउंट में सेंधमारी नहीं की जा सकती है। एक बार जब उपभोक्ता अपना ओटीपी साझा कर देता है, उसके बाद शातिर अपने मन मुताबिक ठगी करने में कामयाब हो जाते है।
0 Comments