भाजपा नेता संजय गुलेरिया, पूर्व पार्षद रवि कुमार व पार्षद तिलक रपोत्रा ने बताया कि वार्ड नं-6 से 47 वोटरों का नाम काटकर अन्य वार्डों से मतदाताओं के नाम वार्ड नं-6 में डाल दिए
ज्वाली, रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं-6 में हुए उपचुनाव में हार के बाद भाजपा नेता संजय गुलेरिया, नगर पंचायत जवाली के उपाध्यक्ष एवं पार्षद तिलक रपोत्रा, पूर्व पार्षद रवि कुमार ने हार के कारणों की समीक्षा की। भाजपा नेता संजय गुलेरिया, पूर्व पार्षद रवि कुमार व पार्षद तिलक रपोत्रा ने बताया कि वार्ड नं-6 से 47 वोटरों का नाम काटकर अन्य वार्डों से मतदाताओं के नाम वार्ड नं-6 में डाल दिए।
वोटरों की सहमति के बिना वोट कैसे काट दिए गए तथा बिना सहमति से ही वार्ड नं-पांच, सात, आठ व नो से मतदाताओं के नाम वार्ड नं-6 में कैसे डाल दिए गए। ऐसे लोगों ने इसी चुनाव में वार्ड नं-पांच, सात, आठ व नो में पार्षद उम्मीदवारों को वोट डाले थे तथा अब उपचुनाव में ऐसे ही लोगों ने वार्ड नं-6 में वोट कैसे डाला जबकि चुनावी प्रक्रिया में दोबारा से वोट कैसे डाल दिया। उन्होंने कहा कि एक ही मतदाता बार-बार मत कैसे डाल सकता है।
भाजपा नेता संजय गुलेरिया, पूर्व पार्षद रवि कुमार व पार्षद तिलक रपोत्रा ने कहा कि गीतांजलि शर्मा पत्नी पंकज शर्मा , महिंदर सिंह पुत्र चुहडू राम, सलोचना देवी पत्नी प्रमोद, इंदु बाला पत्नी विनोद कुमार, वंदना पत्नी राजेश्वर सिंह, शाम सिंह पुत्र सरूप निवासी वार्ड नं-8, लेख राज पुत्र विधि चंद, निर्मला देवी पत्नी लेख राज, परमजीत पुत्र लेख राज निवासी वार्ड नं-पांच के वोट इस बार वार्ड नं-6 में बना दिए गए जोकि चुनावी प्रक्रिया के नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकारी तंत्र सहित जन-धन-बल का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि तथ्यों को एकत्रित करके उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा तथा जिन लोगों ने इसी चुनाव में अन्य वार्डों से वोट किया है व इस बार उपचुनाव में वार्ड नं-6 में मताधिकार का प्रयोग किया है उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर डॉ राजिन्दर सिंह, जगरूप जरियाल, गोरख महाजन इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments