कांग्रेस नेता एडवोकेट जीवन ठाकुर ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
पधर, संगीता मंडयाल
मंडी जिला के पधर स्थित कोटरोपी घटनास्थल में तत्काल सेवा समिति के सौजन्य से 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा रविवार से शुरू हुई। शुभारंभ अवसर पर कलश स्थापना की गई। इस दौरान बांईनाला कोटरोपी से सतीमोड़ तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें स्थानीय महिला मंडल की महिलाओं सहित तत्काल समिति सदस्य और महादेव मंदिर नारला के बाबा एकादश गिरी भी शामिल हुए।
शिव महापुराण कथा के शुभारंभ अवसर पर आचार्य जीवन कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को शिव महापुराण कथा के महत्व का जीवन मर्म में समझाया। उन्होंने कहा कि जहां शिव है वहां भक्ति है, वहीं शक्ति है। महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है। शिव महापुराण कथा के श्रवण से प्राणी को मोक्ष प्राप्ति होती है। उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त 2017 की मध्य रात्रि को कोटरोपी पहाड़ दरकने से यात्रियों से खचाखच भरी दो बसें मलबे में समा गई थी। वहीं स्थानीय आधा दर्जन परिवार बेघर हो गए थे। हादसे में 48 लोगों की जानें गई थी। जिनकी आत्मा की शांति के लिए हर तीसरे वर्ष तत्काल समिति के सौजन्य से यहां महा भागवत और शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने घटना में मृतक परिवारों के सदस्यों को भी कथा श्रवण के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है। ऐसे में दूरदराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं।
शिव महापुराण कथा के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य एडवोकेट जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि कोटरोपी हादसे में जोगेंद्रनगर क्षेत्र के कुराटी गांव के एक अध्यापक की भी मौत हो गई थी। इस हादसे ने बहुत से परिवारों को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में घटनास्थल पर शिव महापुराण कथा का आयोजन सबसे पुनीत पहल है। उन्होंने कथा के सफल आयोजन को लेकर अपनी ओर से इक्यावन सौ रुपये की नगद राशि तत्काल समिति को भेंट करते हुए मृत आत्माओं की शांति की कामना की।
0 Comments