Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कृषि मंत्री का विश्वविद्यालय में गर्मजोशी से स्वागत,प्रदेश सरकार के कृषि विकास पर हुआ मंथन



पालमपुर, रिपोर्ट 
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में रविवार को कृषि और पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार का  कुलपति प्रोफेसर एच.के.चौधरी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश सरकार की नई पहलों पर चर्चा करते हुए और कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री ने कुलपति चौधरी से तकनीकी सहायता को लेकर विस्तार से बातचीत कर जानकारी मांगी ताकि उसे विश्वविद्यालय आगे बढ़ा सकें।  
कुलपति प्रो एच के चौधरी ने कृषि मंत्री को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कृषक समुदाय के कल्याण के लिए सभी कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन के लिए अथक प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि आला आधारित फसल किस्मों के लिए अनुसंधान और विस्तार कार्य, एकीकृत कृषि प्रणाली, वर्षा आधारित कृषि, जीआईएस आधारित भूमि उपयोग योजना, क्लस्टर दृष्टिकोण के लिए तकनीकी हस्तक्षेप आदि विश्वविद्यालय के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से कुछ है। कुलपति ने अन्य प्रमुख शैक्षणिक और अन्य विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments

गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में सुनवाई 1 को