हिमाचल में आगामी तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
हिमाचल प्रदेश में गर्मियों में बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी शिमला में भी आज बादल झमाझम बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 72 घंटों में प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि गर्मियों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण प्रदेश में ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश में मानसून मध्य जून में प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस बार मॉनसून के सामान्य से कम रहने के आसार है।
0 Comments