Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाहपुर के लपियाणा में 8 को रेडक्रॉस का निशुल्क चिकित्सा शिविर

          लपियाणा के वन विश्राम गृह में एकदिवसीय निशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन 

धर्मशाला, रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा 8 मई को उपमंडल शाहपुर की हारचकियां तहसील के तहत लपियाणा के वन विश्राम गृह में एकदिवसीय निशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रही है। 

शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया सोमवार 8 मई को प्रातः 10 बजे इस शिविर का शुभारंभ करेंगे। कांगड़ा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित यह शिविर प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक लगेगा।जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के सचिव ओपी शर्मा ने बताया कि इस शिविर में रक्तदान, चिकित्सा जांच, आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा जांच, महिला रोग जांच, दिव्यांग शिविर, प्रदर्शनियां, दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सहायक उपकरणों का वितरण तथा निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी।

इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा के सहयोग से मेडिकल दिव्यांगता जांच कैंप का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके लिए पात्र व्यक्तियों को लोक मित्र केंद्र में यूडीआईडी की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। इस शिविर में पंजीकृत दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए जाएंगे। शिविर में लोगों की जानकारी के लिए अन्य जागरूकता अभियान तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक