Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हमीरपुर हब के 55 फीसदी बच्चे दसवीं मे टोपर

                                          हमीरपुर हब ने बचाई हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की लाज 

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

एजुकेशन हब  हमीरपुर ने एक बार फिर सरकारी शिक्षा तंत्र की लाज बचाई। टॉप टेन में शामिल 79 विद्यार्थियों में से 22 सरकारी स्कूलों के है। 22 सरकारी स्कूलों टॉपर स्टूडेंट्स में से 12 हमीरपुर जिले से है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन की मेरिट में शामिल कुल 79 विद्यार्थियों में से 32 हमीरपुर जिले से है। 

जमा दो के परीक्षा परिणामो में हमीरपुर जिले के 12 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई थी। हालांकि इसमें 5 विद्यार्थि निजी स्कूलों के भी शामिल थे। इस वर्ष जमा दो के परिणाम कुछ ख़ास नहीं थे।पिछले वर्ष के जमा दो के परिणाम काफी अच्छे थे। इस बार बताया जा रहा है की जमा दो के परिणाम में काफी बच्चो की कम्पार्टमेंट भी आई है। वैसे देखा यह बातें शिक्षा पर सवाल खड़े करती है की सरकारी स्कूल के बच्चो के ही क्यों इतने परिणाम बुरे है। क्या पढ़ाई में या पढ़ाने में कोई कमी है,यह बात तो अब शिक्षक ही बता सकते है। 



Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस