पालमपुर, रिपोर्ट
मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल सोमवार को पालमपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 7 बिंद्रावन में उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों ने सीपीएस का यहां पधारने पर जोरदार स्वागत किया गया।
सीपीएस ने कहा कि विधान सभा चुनाव में उन्हें पालमपुर के लोगों ने स्नेह और आशीर्वाद देकर जो विश्वास दिखाया है उसके लिये वे ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि विकास को लोगों की मांग और इलाके की जरूरत के अनुसार आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मांगो को चरणबद्ध पूरा किया जायेगा।
सीपीएस ने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 4 महीने के कार्यकाल में 300 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि बिंद्रावन में 4 करोड़ की लागत आकर्षक पार्क बनाया जायेगा।
उन्होंने कहा की हलके प्रत्येक गांव में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता पर उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने 5 लाख की लागत से तुनी अटियाला में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।
उन्होंने पांच महिला मंडलों तथा एक युवक मंडल को 15-15 हजार देने की घोषणा की।
उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं का निपटारा भी किया।
कार्यक्रम।में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, पार्षद संजय राठौर, गोपाल नाग, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रकाश, सचिव अमित शर्मा, हरि सिंह, दोलत राम, ओम प्रकाश, सुरिंदर, अमित वालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments