पूरा इलाका शोक में डूबा ,सचिन ने चंडीगढ़ में ली अंतिम साँस
नाहन,ब्यूरो रिपोर्ट
पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है परिवार जनों को भगवान इस भयानक दुख को सहन करने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें जिंदगी की जंग हारा 25 साल का फौजी, चलती ट्रेन से लुटेरों ने बाहर फैंक दिया था ।
हिमाचल प्रदेश के पच्छाद उपमंडल का 25 वर्षीय फौजी सचिन शर्मा पुत्र देव स्वरूप निवासी नावल जिंदगी की जंग हार गया है। बीती शाम युवा सैनिक ने आर्मी के चंडी मंदिर अस्पताल चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली। फरवरी माह में सचिन एक भयंकर हादसे का शिकार हो गया था। चलती ट्रेन में वो बदमाशों की लूटपाट व महिला से छेड़छाड को नहीं बर्दाश्त कर पाया था।
पारिवारिक जानकारी के मुताबिक 6 अप्रैल 2023 को सचिन के घर बेटी ने जन्म लिया। 20 मई तक सचिन बिलकुल ठीक था। तेजी से स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था। 21 मई की सुबह भी सचिन ने बातचीत की, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे स्वास्थ्य बिगड़ता गया। 48 घंटे के भीतर ही सचिन ने संसार को त्याग दिया। सचिन अपने पीछे डेढ़ महीने की बेटी, पत्नी नेहा शर्मा, मां कमलेश देवी के अलावा कॉलेज में पढ़ रही बहन साक्षी शर्मा को छोड़ गया। चचेरे भाई जय प्रकाश बातचीत में कहा कि सचिन परिवार का होनहार बेटा था। उन्होंने कहा कि डेढ़ माह पहले ही पिता बना था। उनका कहना था कि 20 फरवरी 2023 को ट्रेन हादसा हुआ था।
0 Comments