Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के 12 वीं के परिणाम में तीन स्ट्रीम में छात्राएं रही टॉपर

                                हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के 12 वीं के परिणाम में बेटियों ने मारी बाज़ी 

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट या टॉप 10 में इस बार 110 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है,टॉप 10 में आर्ट्स स्ट्रीम के सबसे ज्यादा 50 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है,वहीं साइंस के 36 स्टूडेंट्स ने मेरिट में जगह बनाई है जबकि कॉमर्स स्ट्रीम के सबसे कम 24 स्टूडेंट्स टॉप-10 में जगह बना पाए,इस बार भी 12वीं के नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी,इतना ही नहीं इस बार साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में छात्राएं टॉपर रही हैं, ऊना की ओजस्विनी उपमन्यु 493 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम की स्टेट टॉपर हैं !

वहीं सिरमौर जिले की वृंदा ठाकुर 492 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर हैं और ऊना की तरनिजा शर्मा 487 अंकों के साथ आर्ट्स की टॉपर हैं। हर स्ट्रीम की टॉपर ही नहीं मेरिट लिस्ट में भी छात्राओं का बोलबाला हैं। आर्ट्स स्ट्रीम की मेरिट लिस्ट में शामिल कुल 50 स्टूडेंट्स में से 46 छात्राएं हैं. वहीं साइंस के कुल 36 टॉपर्स में से 23 छात्राएं हैं। इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले कुल 24 स्टूडेंट्स में से 20 छात्राएं हैं।


 गौरतलब है कि इस बार 12वीं की बोर्ड पीरक्षा में कुल 1,05,369 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें से 83,418 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है।  इस बार 50,140 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें से 41,528 छात्राएं पास हुई हैं। वहीं इस बार 55,229 छात्रों ने पेपर दिया था और इनमें से 41, 890 छात्र पास हुए हैं। इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 13,335 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है जबकि 8139 छात्र फेल हुए हैं। 

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक