Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पपरोला के उतराला रोड में OFC की खुदाई में कोल्ड ड्रिंक्स का टैंपो फंसा,बड़े वाहनों की आवाजाही हुई बंद



बैजनाथ रितेश सूद 
पपरोला में उतराला सड़क में एक टैंपो नाली में फंस जाने से सड़क मार्ग बंद हो गया है,जिससे बड़े वाहन इस सड़क मार्ग नही जा पा रहे है,केवल दो पहिया वाहन चालक ही अपना वाहन को निकाल पा रहे है।
जिससे उतराला और अन्य गांवों को जाने वाले लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।पपरोला से उतराला जाने वाली सड़क पर पिछले चार पांच दिन से OFC के लिए खुदाई का कार्य चला है।
जिस कारण लोगो को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।यह सड़क मार्ग काफी संकरा है,और सड़क की खुदाई के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही इस खुदाई के कारण नाली में टैंपो फंस जाने के कारण लोगो को और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।यह टैंपो कोल्ड ड्रिंक्स से भरा है।

Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड