मई में होंगे धर्मशाला में दो आईपीेएल ,ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू हो गयी है
धर्मशाला,रिपोर्ट मोनिका शर्मा
मैच के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए 7 मई को खनियारा स्थित इंदरूनाग मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन करेगा। मैच के लिए पंजाब की टीम 14 मई और दिल्ली की टीम 15 मई, जबकि राजस्थान की टीम 18 मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 व 19 मई को आईपीएल मैच होंगे।
दुनिया के खूबसूरत मैदानों में शामिल धर्मशाला किक्रेट स्टेडियम में एक दशक बाद आईपीएल मैच मई में होंगे। आईपीएल मैच 17 और 19 मई को खेले जाएंगे। वहीं, इसको लेकर टिकट बिक्री शुरू हो गई है।17 और 19 मई को पंजाब किंग्स इलेवन का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स से होगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए 750 से लेकर 2250 रुपए तक विभिन्न स्टैंड की टिकट रहे।
0 Comments