आज आखिरी दिन में 5 विधायकों पर होगी चर्चा
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
बजट सेशन का आज आखिरी दिन है। आज ही सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा।सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी।
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में आज सुखाश्रय विधेयक 2023 प्रस्तुत किया जाएगा। विधेयक के पास होते ही इसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और सुखाश्रय योजना प्रदेश में कानून के रूप में लागू हो जाएगी।सदन में गौशाला व गोसैंक्चुरी निर्माण के लिए नीति बनाने और प्रदेश की यूनिवर्सिटी में श्रीमदभगवत गीता अनुसंदान केंद्र स्थापित करने को लेकर भी चर्चा होगी।
सेशन के आखिर में प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत बनाने, फिजूलखर्ची रोकने व कर्ज के मुद्दे पर कांग्रेस के 5 विधायक चर्चा करेंगे।इसके तहत अनाथ बच्चों की प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन, आश्रम में उनकी देखरेख, उनके विवाह के लिए 2 लाख, पॉकेट मनी, घूमने-फिरने का खर्च, फेस्टिवल पर वित्तीय मदद, लैंड-लेस को मकान के लिए जमीन इत्यादि देने के सभी प्रावधान किए जाएंगे।
0 Comments