Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वारघाट के बल्लियाँ मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट आज से हुआ शुरू

                                          बीडीसी सदस्य रंगी राम ठाकुर ने किया विधिवत शुभारम्भ 

 स्वारघाट,रिपोर्ट दीनानाथ ठाकुर  

शुक्रवार को  स्वारघाट के बल्लियाँ मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है | इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ कुटैहला-मंझेड के बीडीसी सदस्य रंगी राम ठाकुर ने विधिवत रूप से रिबन काटकर शुभारम्भ किया है | युवक मंडल काथला के सौजन्य से तीसरा   क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है | क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजको युवक मंडल काथला के प्रधान अनिल ठाकुर, संजय कुमार, पंकू, सेठी, सुनील, रमेश, शशि व अन्य खिलाडियों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया और मुख्यातिथि रंगी राम ठाकुर को माता की चुनरी व नैना देवी माता का चित्र भेंट किया | युवक मंडल काथला के प्रधान अनिल ठाकुर ने बताया कि आज से युवक मंडल द्वारा तीसरे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है | 


 
इस अवसर पर मुख्यातिथि रंगी राम ने कहा कि बच्चो की  खेलों में रुचि उन्हें  नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होती है | इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना आवश्यक है | उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए। स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित करें।

प्रतियोगिता का पहला मैच सुपर इलेवन और स्वारघाट बी के बीच हुआ जिसमे सुपर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में  140 रनों का स्कोर खड़ा किया | 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वारघाट बी टीम 70 रनों पर ही सिमट गई और सुपर इलेवन टीम ने 71 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया | वहीँ टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला गुल्लरवाला और नैना देवी टीम के बीच हुआ जिसमे नैना देवी टीम मात्र 62 रन ही बना पाई | गुल्लरवाला टीम ने मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत लिया | तीसरा मुकाबला बाघछाल और भुवाई टीमों के बीच खेला जा रहा है | 


Post a Comment

0 Comments