Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' फतेहपुर की पंचायत पट्टा जाटियां के निवासी रघुनाथ सिंह ने मुख्य जांच अधिकारी का रोल किया अदा,फिल्म हुई रिलीज

ज्वाली,राजेश कतनौरिया 
निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा बनाई गई फ़िल्म 'आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' 31 मार्च को ओटीटी चैनल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है तथा यह टॉप-10 में चल रही है। इस फ़िल्म में बिक्की कौशल, कर्ण मेहता व अलाया एफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म में फतेहपुर की पंचायत पट्टा जाटियां के निवासी रघुनाथ सिंह ने मुख्य जांच अधिकारी का रोल अदा किया है तथा उनके इस रोल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 
इस फ़िल्म को लेकर रघुनाथ सिंह में भी उत्साह है। उनके इस काम को देखते हुए डायरेक्टर इम्तियाज अली व वरुण ग्रोवर ने अपनी अगली फिल्मों में काम देने के लिए हामी भरी है तथा जल्द ही रघुनाथ सिंह उनकी आने वाली फिल्मों में दिखाई देंगे। रघुनाथ सिंह ने इससे पहले फ़िल्म टेलीविजन इंस्टीच्यूट ऑफ पुणे के लिए गंगामुखी द्वारा निर्देशित एक लघु फ़िल्म 'अंतहीन' में सेन्टरल करेक्टर किया तथा यह फ़िल्म तीन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों में प्रदर्शित हुई। 
अनुराग कश्यप द्वारा मुंबई 1993 सीरियल बंब ब्लास्ट पर आधारित फ़िल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में आतंकवादी शेख अली का रोल किया था जिसके चलते अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में काम करने का मौका मिला। 1993 से 1996 तक पृथ्वी थियेटर मुंबई में कमरन देशपांडे, स्व पंडित सत्यदेव दुबे, प्रशांत नारायणन व अनुराग कश्यप जैसे दिग्गजों के साथ थियेटर किया व काम सीखा। 

रघुनाथ सिंह ने बताया कि कंगना स्टारर क्वीन फ़िल्म में थीम सांग रांझा लिखा जिसके लिए उन्हें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड में नॉमिनेशन मिला। इसके अलावा दो अन्य गाने अनुराग कश्यप ने लिरिसिस्ट कम कंपोजर के तौर पर फाइनल कर लिए हैं। रघुनाथ सिंह मौजूदा समय में राजकीय उच्च पाठशाला मलहन्ता में बतौर स्नातक अध्यापक कार्यरत हैं। 

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक