नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में एक साथ तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की गैर मौजूदगी से उपचार के लिए मरीजों को भटकना पड़ा
जोगिंदर नगर जतिन लटावा
नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में एक साथ तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की गैर मौजूदगी से उपचार के लिए मरीजों को भटकना पड़ा। शिशु ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचे मरीज भी बैरंग लौटे।
गायनी और शल्य विशेषज्ञ चिकित्सक के अवकाश पर होने से अस्पताल की बाकी ओपीडी पर उपचार के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। सप्ताह के पहले दिन अस्पताल में करीब तीन सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सुबह साढ़े नौ बजे पर्ची के लिए लगी कतारें दोपहर तक ओपीडी के बाहर भी लगी रहीं। शिशु विशेषज्ञ चिकित्सक बीते कुछ दिन से अवकाश पर होने के चलते नवजात शिशुओं को उपचार के लिए तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा गायनी ओपीडी के बाहर भी उपचार के लिए महिलाओं के लिए चुनौती बना रहा।
तीमारदारों का कहना है कि सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में अव्यवस्था का आलम अरसे से है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था को जांचा जाएगा।
0 Comments