एक महिला खिलाड़ी के पांव में तो दूसरी को छाती पर चोट आई है
जोगिन्दर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा
आइटीआइ जोगेंद्रनगर में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आयोजित वुशु के मुकाबले में दो महिला खिलाड़ी मैच के दौरान घायल हो गईं। एक महिला खिलाड़ी के पांव में तो दूसरी को छाती पर चोट आई है।
एक आइटीआइ मंडी व दूसरी जोगेंद्रनगर की छात्रा है। सोमवार दोपहर बाद जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान जब वुशु खेलें शुरू हुई तभी मुकाबलों के दौरान एक-दूसरे पर मुक्के बरसाने केचलते आइटीआइ मंडी की छात्रा को पांव में चोट लग गई तो जोगेंद्रनगर की छात्रा को छाती पर चोट लगी है। दोनों को अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। आइटीआइ के प्राचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि खेलों के दौरान दो महिला खिलाड़ी को आंशिक चोट लगी है।
0 Comments