प्रशासन द्वारा किसानों और बागवानों को ड्रैगन फ्रूट की व्यवसायिक खेती के लिए मिलेगा ऋण
ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि अब ऊना जिला के किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए 6 लाख 32 हज़ार 80 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बैंक से ऋण ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख रूपये तक का ऋण 4 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर उपलब्ध है।
इससे अधिक का ऋण सामान्य ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के इच्छुक किसान-बागवान ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए बैंक से ऋण की सुविधा ले सकते हैं जो पहले उपलब्ध नहीं थी। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में बेहड़ बिट्ठल में विश्व बैंक पोषित ड्रैगन फ्रूट प्रॉसेसिंग प्लांट का कार्य चला हुआ है, जिसके लिए ड्रैगन फ्रूट की जरूरत होगी। बैंक ऋण की सुविधा मिलने से जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती को प्रोत्साहन मिलेगा !
जिला ऊना में ड्रैगन फ्रूट की खेती को नए आयाम प्रदान करने के लिए प्रशासन द्वारा किसानों और बागवानों को ड्रैगन फ्रूट की व्यवसायिक खेती के लिए ऋण सुविधा प्रदान करने की योजना को प्रदेश सरकार से अनुमोदित करवाने में सफलता हासिल की है।
0 Comments