Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विभाग ने बना दिया अढ़ाई करोड़ का पुल अब लोग सड़क निर्माण को नहीं दे रहे जगह

 सरी शेरपुर खाबर व सेरपुर गंगापरुआ सड़क निर्माण के लिए लोगों का जगह न देना बड़ा पेच आ खड़ा है

धर्मपुर,रिपोर्ट संगीता मंडयाल 

सरी शेरपुर खाबर व सेरपुर गंगापरुआ सड़क निर्माण के लिए लोगों का जगह न देना बड़ा पेच आ खड़ा है जिसके कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है शेरपुर सरी सड़क जो अभी तक खाबर खड़ से होकर जाती है जिसका शुभारम्भ वर्ष 2009 में तत्कालीन विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह ने किया था और उसी वक्त इस सड़क मार्ग को वाया जलाडी हाथीवलह गंगा परुआ व सरी सड़क से मिलाया जाना प्रस्तावित था जिसके लिए पिछली सरकार के दौरान हाथी वल्ह में करीब अढ़ाई करोड़ की लागत से पूल का निर्माण भी किआ जा चुका है लेकिन अभी तक सड़क निर्माण न होने के कारण यह कार्य अधर में लटका है !

जिसकी वजह से सरी से शेरपुर कमलाह की ओर जाने वाली बस व अन्य वाहन अभी तक खड़ से होकर ही जा पाते है और वो भी बरसात पड़ने पर यह मार्ग बंद हो जाता है जिससे कमलाह की ओर जाने वाले लोगो को जहां मात्र 4 से 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है सड़क मार्ग बंद हो जाने के कारण वही दूरी वाया धर्मपुर मढ़ी होकर जाने से करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।सरी निवासी रूपलाल गुलेरिया,पूर्व उपप्रधान सरी पदम सिंह,पूर्व प्रधान सरी संगारा सिंह पूर्व बीडीसी सदश्या संगीता मंडयाल,भाग मल शेरपुर,भूप सिंह,अधिवक्ता सुरेश शर्मा,अधिवक्ता अशोक वर्मा,कृष्ण देव गुलेरिया,यशपाल गुलेरिया,पवन गुलेरिया,सुनील गुलेरिया वार्ड सदश्यय सरी जगदीश शर्मा,रणजीत सकलानी ने विभाग से आग्रह किया है कि इस सड़क मार्ग को बरसात आने से पहले पहले पूल के साथ मिलाया जाए ताकि आने जाने वालों को सुविधा मिल सके।

उधर लोक निर्माण विभाग के जेई राजकुमार एवम अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा ने कहा कि लोगो की समश्या को देखते हुए विभाग ने पुल का निर्माण तो कर लिया है लेकिन कुछ लोगों ने उनकी जगह होने के चलते सड़क निर्माण रोका है जैसे ही लोग सड़क निर्माण के लिए जगह उपलब्ध करवाएंगे सड़क निर्माण कर दिया जाएगा और सरी शेरपुर व गंगा परुआ की सड़क बना करके पुल के साथ जोड़ दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments