काँगड़ा गत दिवस टांक स्वर्णकार ट्रस्ट कांगडा ने अपने पांच साल का कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन
काँगड़ा,रिपोर्ट प्रवीन शर्मा
काँगड़ा गत दिवस टांक स्वर्णकार ट्रस्ट कांगडा ने अपने पांच साल का कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री तिलक सोनी की अध्यक्षता में किया।
इस मौके पर ट्रस्ट ने एक डायरी का भी विमोचन किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि आज राकेश चंदेल जी को ट्रस्ट का जर्नल मैनेजर और शिव वर्मा जी को सचिव के साथ कोषाध्यक्ष का भी कार्यभार सौंपा गया। ,इस उपलक्ष पर ट्रस्ट के संस्थापक मुनीश वर्मा,अध्यक्ष श्री तिलक सोनी, उपाध्यक्ष श्री मदन वर्मा,सचिव वा कोषाधक्ष श्री शिव वर्मा, कनविनियर श्री दिनेश वर्मा,प्रेस सचिव श्री कुलदीप सोनी,सदस्य ट्रस्ट श्री बलबीर सहगल,श्री संसार चंद,श्री अशोक वर्मा, श्री संजीव वर्मा,श्री कुलतार वर्मा,श्री राजेश्वर सोनी,कार्तिक व सचिन मौजूद रहे।
0 Comments