Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छः महिने पहले हुई चोरी का पकड़ा आरोपी हुआ था फरारपुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद एक सप्ताह बाद फिर गिरफ्तार

इंदौरा,,शम्मी धीमान
चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम ऐसे देते हैं कि वो किसी की पकड़ में नहीं आएंगे और मोटा मुनाफा कमा छुप जाएंगे लेकिन उनको इतना कहां पता है कि कानून के हाथ बहुत लंबे हैं और छोटा सा सुराग या सबूत उनको आखिर  जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा ही देता है फिर चोर चाहे किसी भी गुफा में छिपा हो, आपको बता दे 
 छ महिने  पहले पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत आते गांव भदरोआ में कृष्ण आश्रम के पास एक घर  में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है था जिसमे पीड़ित  दिव्यांशु कुमार पुत्र क्रांति ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने पूरे परिवार  के साथ 15 नम्बर को दिल्ली में समागम के लिए गए हुए थे 
जब बह 20 नम्बर 2023 को शाम 8 बजे अपने घर वापिस आए तो  घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था परन्तु घर के अंदर दाखिल होने के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ था l 
वहीं जब अंदर जाकर देखा तो  रूम में रखी अलमारी के ताले को तोड़कर चोरो द्वारा आठ हजार नगदी, और तीन लाख पचास हजार के गहने जेवरात व एक मोबाईल पर हाथ साफ कर गए थे।
जिस मामले की गहनता से जांच पुलिस अधीक्षक जिला नूरपुर अशोक रतन के दिशा-निर्देशों से की जा रही थी वहीं पुलिस टीम ने चोरी के एक साल वाद चोरी  किए  गए मोबाइल लोकेशन के आधार पर चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। 
लेकिन आरोपी किसी तरह पुलिस को चकमा देकर भाग गया जिसकी धरपकड़ के लिए गठित की गई  । पुलिस टीम  जगह-जगह पर छापेमारी कर रही थी वही कड़ी मशक्कत के बाद पूलिस टीम ने एक  सप्ताह  के चोरी के अरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरोपी देर रात अपने घर भदरोआ आया था जिसकी  सूचना पुलिस टीम को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया 
आरोपी की पहचान विशाल  सुपुत्र यशपाल सिंह गांव व डाकघर भदरोआ तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि आरोपी युवक को इंदौरा अदालत  में पेश कर पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध