Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में की टूरिस्ट सूचना केंद्र बनाने मांग

                                        हर साल लापता होते है पर्यटक ,सूचना केंद्र है अनिवार्य 

कुल्लू,रिपोर्ट ओम प्रकाश 

पार्वती घाटी एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन प्रदेश सरकार से मांग उठाई है की पार्वती घाटी में टूरिस्ट सूचना केंद्र खोला जाए। ताकि पर्यटकों को यहां के पहाड़ों के बारे में सही जानकारी मिल सके और उनके साथ किसी भी प्रकार का हादसा ना हो. टूरिस्ट सूचना केंद्र के जरीए पर्यटकों को पर्यटन स्थलों, ट्रेंकिग रूटों व घाटी की भूगोलिक स्थिति से अवगत करवाया जाए। इसके अलावा पार्वती घाटी के ट्रेंकिग स्थलों पर जाने वाले ट्रैकर के लिए गाइड आवश्यक सुनिश्चित किया जाए। 

जिला कुल्लू अपने अतिसुंदर पर्यटन क्षेत्रों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में घूमने लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। लेकिन वहीं, पार्वती घाटी बहुत ही दुर्गम क्षेत्र है। पार्वती घाटी के दुर्गम पहाड़ों की जानकारी न होने के चलते हर साल यहां पर कई पर्यटक लापता हुए हैं। जिससे यहां का पर्यटन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिससे देश विदेश में पार्वती घाटी की छवि भी खराब हो रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे जल्द से जल्द पार्वती घाटी में एक टूरिस्ट सूचना केंद्र खोले. ये बात पार्वती घाटी एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा कही गई। 







Post a Comment

0 Comments