भारी दबाव में कार्य करने को मजबूर
जोगिंदर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण कपटा ने विद्युत मंडल ईकाई। जोगिन्दरनगर के अधीन कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की कपटा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि पूरे प्रदेश भर में तकनीकी कर्मचारियों के भारी।
कमी के चलते कर्मचारी भारी दबाब में कार्य करने की वजह से आये दिन घातक व अघातक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। तकनीकी कर्मचारी संघ बोर्ड प्रबंधक वर्ग तथा हिमाचल प्रदेश सरकार से माँग करता है कि फील्ड में कार्यभार दबाब को देखते हुए कर्मियों की भर्ती शीघ्र अति शीघ्र की जाए । ताकि उक्त दुखद घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विद्युत परिषद से सेवानिवृत व सेवारत कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का लाभ सेना पुस्तिकाओं के बैटिंग न होने के कारण अभी तक नहीं मिल पाया है। तकनीकी कर्मचारी संघ माँग करता है कि बोर्ड मुख्यालय में बैटिंग अनुभाग की संख्या को बढ़ाया जाये ताकि हजारों के हिसाव से बैंटिंग के लिए बोर्ड मुख्यालय में पड़ी सेवा पुस्तिकाओं का समयबंध ढंग से निपटाया जा सके।
0 Comments