Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मशाला में जरूरतमंदों के लिए दान कर सकते हैं कपड़े

                                              रेडक्रॉस ने बीडीओ ऑफिस में स्थापित किया क्लॉथ बैंक

धर्मशाला,रिपोर्ट मोनिका शर्मा  

जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा खण्ड विकास कार्यालय धर्मशाला के परिसर में एक क्लॉथ बैंक (वस्त्र भण्डार) स्थापित किया गया है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि जिले में जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से बीडीओ ऑफिस में क्लॉथ बैंक की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में ऐसे बहुत से कपड़े होते हैं जिन्हें हम उपयोग में नहीं लाते। उन्होंने कहा कि ऐसे कपड़े समाज में बहुत से जरूरतमंद लोगों के काम आ सकते हैं।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जो भी व्यक्ति इस वस्त्र भण्डार में नये अथवा पुराने पहनने योग्य वस्त्र दान करना चाहते है, वे खण्ड विकास कार्यालय में स्थापित वस्त्र भण्डार मे दान कर सकते हैं। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी कपड़े साफ सुथरे धुले हुए और इस्त्री किए हुए दें ताकि वे उपयोग में आ सकें। अधिक जानकारी के लिए सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय दूरभाष 01892 224888 पर सम्पर्क कर सकते हैं।




Post a Comment

0 Comments

आखिर अभी तक गगल हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के मामले में कुछ नहीं है स्पष्ट