Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने शहीद सुरिंदर सिंह ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया

 एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि कहीं अन्यत्र पर्याप्त जगह देखी जाए जहां पर पर्याप्त जमीन हो

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने गुरुवार को शहीद सुरिंदर सिंह ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली का निरीक्षण किया तथा करीबन 9करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले भवन का मैप देखा। जगह का निरीक्षण करने उपरांत पाया कि जगह कम है तथा भवन के कार्य को रोक दिया। 

कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने कहा कि आईटीआई के जगह कम है तथा इस आईटीआई को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। उन्होंने एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि कहीं अन्यत्र पर्याप्त जगह देखी जाए जहां पर पर्याप्त जमीन हो। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर आईटीआई जवाली का भवन है वो जगह कम है तथा अगर यहां पर नया भवन बनाया गया तो मैदान ही नहीं बचेगा।

उन्होंने कहा कि अगर ट्रेड बढ़ेंगे तो आगे भवन बनाने के लिए जगह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी जगह आईटीआई का भवन निर्मित किया जाएगा जहां पर भवन बनाने सहित खेल मैदान के लिए पर्याप्त जगह होगी। इस मौके पर आईटीआई के प्रिंसिपल चैन सिंह राणा, लोक निर्माण विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता रवि भूषण इत्यादि मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका