Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा द्वारा नगर निगम शिमला चुनावों के लिए जारी किए गए दृष्टि पत्र को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है

                     चालीस हजार लीटर प्रति माह मुफ्त पानी देने से पूरा सिस्टम गड़बड़ हो जाएगा

शिमला.रिपोर्ट नीरज डोगरा 

भाजपा द्वारा नगर निगम शिमला चुनावों के लिए जारी किए गए दृष्टि पत्र को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। अब मेनिफेस्टो के बहाने शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की चालीस हजार लीटर प्रति माह मुफ्त पानी देने से पूरा सिस्टम गड़बड़ हो जाएगा। 

शहरी विधायक हरीश जनार्था ने कहा कि सरकार ने कम्पनी के साथ एमओयू किया है कि पानी की दरों में दस प्रतिशत वृद्धि हर साल होगी। इससे वर्ल्ड बैंक की जो फंडिंग है वह प्रभावित होगी। वन्ही कूड़े के बिलों में पचास प्रतिशत कटौती को उन्होंने जुमला करार दिया हैं। हरीश जनारथा ने भाजपा के दृष्टि पत्र के 21 बिंदुओं को शहर के लोगों को गुमराह करने का पत्र बताया हैं। उन्होंने आरोप लगाया है की यह घोषणाएं अगर भाजपा हकीकत में पूरा करना चाहती तो पिछले पांच सालों में इन पर काम क्यों नही किया। स्मार्ट सिटी में पैसे की बर्बादी की गई। शिमला की जनता प्रबुद्ध है लोग सब जानते हैं, वह बहकावे में आने वाले नही हैं।




Post a Comment

0 Comments