Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ में मनाया गया विश्व हीमोफीलिया दिवस

                खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि हिमोफीलिया एक आनुवंशिक बीमारी है

बैजनाथ रिपोर्ट रितेश सूद 

मंगलवार को विश्व हीमोफीलिया दिवस खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल  की अध्यक्षता में उप स्वास्थ्य केंद्र खडानाल में मनाया गया। 

इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि हिमोफीलिया एक आनुवंशिक बीमारी है इस बीमारी में इंजैकसन लगानें सर्जरी या दांत निकलते समय रक्तस्राव न रुकने से व्यक्ति की जान भी जा सकती हैं।इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर दियोल ने बताया, कि इस बीमारी का उपचार अब आसान हो गया है। रक्त जमने में मददगार फैक्टर अब सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध हो जाता है। 

रक्तस्राव रोकने के लिय यह फैक्टर अलग से देना पड़ता है। अब यह दवा कैप्सुल के रूप में मिलती हैं सप्ताह में एक बार लेनी पड़ती है।अगर परिवार में इस बीमारी का प्रभाव है,तो पति पत्नी को बच्चे से जन्म से पुर्व हिमोफीलिया की जांच कर लेनी चाहिए। इस मौके पर डॉ साहिल शर्मा ,समाजिक सुरक्षा अधिकारी  राकेश  व हंस फाउंडेशन का स्टाफ व स्वास्थ्य कार्यकर्ता ममता,सीएच‌ओ शिक्षा  खडानाल क्षेत्र की सभी आशा सहित 70 के लगभग स्थानीय लोगों ने भाग लिया।


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका