Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छोटा शिमला वार्ड कांग्रेस के लिए खास,मुख्यमंत्री सुक्खू रहे है इस वार्ड के पार्षद

 शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है शिमला का छोटा शिमला वार्ड कांग्रेस के लिए काफी खास वार्ड बन गया है

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है शिमला का छोटा शिमला वार्ड कांग्रेस के लिए काफी खास वार्ड बन गया है। यह वार्ड मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का वार्ड है और इस वार्ड से दो बार नगर निगम में पार्षद भी रहे हैं। ऐसे में सबकी नजरें इस वार्ड पर लगी हुई है कांग्रेस बीजेपी प्रचार में जुट गए हैं कांग्रेस के मैं पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है और वह प्रचार में जुटे हैं। 

सुरेंद्र चौहान ने कहा कि लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। पूरे शिमला में पार्किंग,ट्रैफिक और एंबुलेंस सड़क की बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि नशा शिमला में बहुत तेजी से फैल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शिमला में 70 फीसदी युवा नशे की चपेट में आ रहा है जो कि एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर स्थानीय एनजीओ के माध्यम से और विधानसभा के माध्यम से मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया है और मुख्यमंत्री ने कहा है कि नशे को लेकर कड़े कानून लाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाएं। वहीं उन्होंने स्मार्ट सिटी को लेकर कहा कि शहर में बड़े बड़े लोहे के स्ट्रक्चर खड़े कर दिए गए है जिसका कोई विजन नहीं था। सिर्फ जनता के पैसे को बर्बाद किया गया है। पहाड़ों पर गमले फैंके गए है इससे शिमला की सुंदरता को खराब करने की कोशिश की गई है। 




Post a Comment

0 Comments