Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत भरमाड़ में चूल्हा टैकस लेने को लेकर आम ग्राम सभा की बैठक

 ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भरमाड़ में चूल्हा टैकस लेने को लेकर आम ग्राम सभा की बैठक में  काफी हंगामा हुआ

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भरमाड़ मै चूल्हा टैकस लेने को लेकर आम ग्राम सभा की बैठक मै काफी हंगामा हुआ जिसमें पंचायत प्रधान और प्रतिनिधियों मै काफी नोक झोंक हुयी ! जिस कारण ग्राम सभा का कोरम भी पूरा नहीं हुआ और ग्राम सभा स्थगित कर दी !   प्राप्त जानकारी के अनुसार के ग्राम  पंचायत  भरमाड़ बिकास खंड फतेहपुर कि इकलौती पंचायत अमीर बनने उभर रही है ! जिसमें चूल्हा टैकस पैंशन होलडर और सरकारी कर्मचारी से 600 रुपये और गरीब परिवार से 400 रूपये दो साल के लिये जाने का सिलसिला जारी है जो भरमाड़ पंचायत चर्चा का बिषय बना हुआ है !


 
इस समय भरमाड़ पंचायत मै लगभग 1200 से ज्यादा राशन कार्ड धारक है अगर सारे राशनकार्ड धारक चूल्हा टैकस जमा करवाते है तो लगभग 600000 लाख 50000 हजार के करीब चूल्हा टैकस बनेगा ! शायद इतना चूल्हा टैकस नगर पंचायत मै भी नहीं होगा ! स्थानीय निवासी राम सिंह नै बताया कि मैंने  चूल्हा टैकस 400 रूपये  सरन दास नै 600 रूपये। सुदरशना कुमारी 400 रुपये  सुरिन्द्र कुमार 400 रूपये सुरजीत कुमार 400 रुपये  तिलक राज 600 रुपये व राम स्वरूप नै 400 रूपये चूल्हा टैकस जमा करवाया है इसी तरह वलदेव सिंह नै बताया कि मेरे दो बेटे है वो शादी शुदा है मै पैंशन धारक हूं मै 1400 रूपये चूल्हा टैकस दिया है ! इसी प्रकार स्थानीय लोगों नै कुछ लोगों 2021 और 2022 का भी चूल्हा टैकस जमा करवाया है तो उनसे भी 400 और 600 रूपये लिया जा रहा है !


 उनकी प्रचीयों को प्रधान महोदय मानय नहीं कर रहे है !  स्थानीय निवासी शांता कुमार राजेश कुमार पवन कुमार नरेश कुमार अशोक कुमार मसत राम जोगिंदर सिंह सुरजीत कुमार जालम सिंह अजय कुमार कुमार रमन कुमार संजय कुमार व नरेश कुमार नै बताया कि पंचायत द्बारा 7 - 8 -2021 को ग्राम सभा मै प्रस्ताव पारित किया था कि संमपन परिवारों से 600 रुपये और 400 रुपये गरीब परिवार से लिया जायेगा और जो चूल्हा टैकस इकट्ठा होगा उसे गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी मै 5100 रूपये शगुन के तौर पर दिया जायेगा ! हम प्रधान महोदय से यह जानना चाहते है आपने अपने पहले कार्यकाल मै कितनी समाज सेवा की है लोगो को वताये  और अब दूसरे कार्यकाल मै कया समाजसेवा की है ! 7 -8-2021 मै चूल्हा टैकस प्रस्ताव पारित करने के बाद कितनी गरीब कन्याओं को विवाह  के लिए शगुन दिया है ! पंचायत बासियों नै जांच की मांग कि है ! 

       


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका