नगर निगम चुनाव को लेकर गठित कांग्रेस समन्वय समिति की शिमला में बैठक
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की समन्वय समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने की। बैठक में नगर निगम चुनाव के सभी वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया गया और तय किया गया कि जिन जिन वार्डो में प्रत्याशी कांग्रेस नेताओं की प्रचार के लिए मांग करेंगे उन वार्डो ने पार्टी अध्यक्ष नेताओं की ड्यूटी लगाएगी और समिति दिन में दो बार बैठक कर प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लेगी।
समन्वय समिति के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा जयराम सरकार के 5 साल के कार्यकाल को नहीं देख रही है। 5 साल में जयराम सरकार ने जनहित में कोई कार्य नहीं किया केवल प्रदेश को कर्ज के बोझ में डुबोने का ही काम किया है।
भाजपा ने 2017 में जो घोषणा पत्र जारी किया गया था उसमें एक भी वादा पूरा नहीं किया है जबकि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद जो गारंटी दी थी उन्हें लागू करने का काम भी शुरू कर दिया है और आने वाले 5 साल में कांग्रेस पार्टी सभी गारंटी को पूरा करेगी।
0 Comments