Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क में ओएफसी की खुदाई से रोजाना लग रहा जाम

                                         दुकानदार सहित स्कूल के बच्चे हो रहे परेशान 

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद 

बैजनाथ और पपरोला बाजार में आजकल निजी कंपनी द्वारा ओएफसी डालने के लिए की जा रही खुदाई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ किनारे की जा रही खुदाई के चलते रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है।और सड़क के दोनो और वाहनों की लंबी लाइनें लग रही है।

जाम के कारण जहां वाहन चालकों,पैदल चलने वालो को मुश्किल आ रही है,तो वही दूसरी और सड़क से उड़ने वाली धूल से दुकानदार भी परेशान है।सड़क से आ रही मिट्टी के कारण दुकान के अंदर रखा सामान खराब हो रहा है।तंग बाजार होने के कारण  सडक़ किनारे खुदाई से किए गए गड्ढे जाम का कारण बने हैं।

वही लंबे जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चो सहित कर्मचारी वर्ग को भी दिक्कत आ रही है।वही जेसीबी की खुदाई से पीने के पानी की पाइप भी टूट रही है।जिस कारण भी लोगो को मुश्किल हो रही है।हालाकि पुलिस के कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे है, कि जाम की स्थिति न हो।लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि वो कंपनी को आदेश जारी कर जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करने के लिए कहे,ताकि मुश्किलों का सामना न करना पड़े।


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक