ठियोग में भूस्खलन में दबी इमारत लोगो ने कूद के बचाई जान
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
देश में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही हैं! ठियोग उपमंडल के नंगल देवी में पहाड़ी दरकने से भूस्खलन हुआ ,जिसकी चपेट में 1 इमारत भी आ गयी , जो पूरी तरह से मलबे में दब गई!
बिल्डिंग में गाड़ियों की रिपेयर का काम कर रहे एक मजदूर ने जोर की आवाज सुनी, जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ इमारत से बाहर छलांग लगा दी! गनीमत यह रही की कोई जान का नुकसान नहीं हुआ! लेकिन भूस्खलन के चलते इमारत पूरी तरह मलबे में दब गई!
बिल्डिंग के साथ लगती दूसरी बिल्डिंग के मालिक ने कहा कि इस बारे में प्रशासन को पहले भी सूचित किया गया था, लेकिन ढंगा नहीं लगाया गया! जिससे आज ये हादसा हो गया! भूस्खलन के चलते आसपास की इमारतों को भी खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मकान खाली करने को कहा है, लेकिन इस स्थिति में लोग कहां जाएंगे!
0 Comments