Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल की बेटी है सुरक्षित,बलजीत कौर को पहुंचाया काठमांडू अस्पताल में

                                         परिवार को मिली राहत की साँस, बेटी जल्द लौट के आएगी घर 

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल की बेटी भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर की मीत की खबरों से मंगलवार का दिन सुर्खियों में रहा, लेकिन पहाड़ कि बेटी पहाड़ को बौना साबित कर एक बार फिर लौट चुकी है।  बलजीत कौर का इलाज नेपाल काठमांडू स्थित सिविल अस्पताल में चल रहा है। वहीं, बलजीत कौर की माता शांति देवी ने कहा है कि उन्हें पहले तो सूचना मिली कि उनकी बेटी नहीं रही, लेकिन उसके बाद पुलिस और अन्य स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया है कि उनकी बेटी सुरक्षित है और उसका इलाज चल रहा है। 

हिमाचल प्रदेश के सोलन के ममलीग क्षेत्र की रहने वाली बलजीत कौर की खास बात यह है कि उन्होंने एक महीने से कम समय में एवरेस्ट समेत चार ऊंची पर्वत चोटियों पर फतह किया था। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं खराब मौसम के कारण टीम 6350 मीटर ऊंचाई तक ही पहुंच पाई। 

हालांकि उनका हौसला नहीं टूटा और साल 2022 में बलजीत कौर ने उस समय इतिहास रच दिया जब 17 मई को वह रात 10 बजे माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए रवाना हुई, महज पांच दिन की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया। 


Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी